नई दिल्ली. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के राम मंदिर के लिए 370 सीट जरुरी वाले बयान के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि राम मंदिर और संविधान का अनुच्छेद 370 सहित सभी मुद्दे केंद्र सरकार के लिए महत्वपूर्ण हैं. राजनाथ ने कहा कि उनकी सरकार पिछले साल आम चुनाव से पहले जो भी […]
नई दिल्ली. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के राम मंदिर के लिए 370 सीट जरुरी वाले बयान के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि राम मंदिर और संविधान का अनुच्छेद 370 सहित सभी मुद्दे केंद्र सरकार के लिए महत्वपूर्ण हैं. राजनाथ ने कहा कि उनकी सरकार पिछले साल आम चुनाव से पहले जो भी वादे किए थे उनसे पीछे नहीं हटेगी.
राजनाथ सिंह से जब पूछा गया कि मोदी सरकार राम मंदिर और जम्मू कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद के लिए कुछ कर भी रही है, तो उन्होंने कहा, “सभी मुद्दे महत्वपूर्ण हैं.’ सरकार द्वारा इन मुद्दों को ठंडे बस्ते में डालने की बात को केंद्रीय मंत्री ने नकार दिया. उन्होंने कहा, ‘हम विकास में व्यस्त हैं. सभी मुद्दे जरूरी है. उन्होंने कहा कि चूंकि राम मंदिर का मुद्दा अदालत में है सभी को अदालत के फैसले का इंतजार है या दोनों समुदाय के लोग सौहर्दपूर्ण ढंग से समस्या को हल कर सकते हैं.’