PM मोदी के बारे में जो भी कहूंगा उससे समस्या हो जाएगी: राजन

अगले महीने अपना कार्यकाल पूरा कर रहे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में वे कुछ भी कहेंगे तो उससे समस्या ही खड़ी होगी. इस दौरान मोदी के बारे में पूछे गए सवाल को भी वह टाल गए. साथ ही अपने ऊपर हुए हमलों के बारे में कहा कि मुझ पर जो भी सियासी हमले हुए वो ओछे स्तर के थे, जिसका कोई आधार नहीं था.

Advertisement
PM मोदी के बारे में जो भी कहूंगा उससे समस्या हो जाएगी: राजन

Admin

  • August 11, 2016 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अगले महीने अपना कार्यकाल पूरा कर रहे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में वे कुछ भी कहेंगे तो उससे समस्या ही खड़ी होगी. इस दौरान मोदी के बारे में पूछे गए सवाल को भी वह टाल गए. साथ ही अपने ऊपर हुए हमलों के बारे में कहा कि मुझ पर जो भी सियासी हमले हुए वो ओछे स्तर के थे, जिसका कोई आधार नहीं था. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल राजन ने एक इंटरव्यू में मोदी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुझे लगता है कि मैं इस सवाल का मैं जो भी जवाब दूंगा. उससे समस्या पैदा हो जाएगी. इसलिए मैं इस सवाल का जवाब नहीं दूंगा. बता दें कि राजन का मौजूदा कार्यलय चार सितंबर को पूरा हो रहा है. राजन ने मोदी सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को लेकर अपनी टिप्पणी समेत कई मुद्दों पर अपने बयानों को लेकर विवाद खड़े कर चुके हैं. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
राजन ने BJP सासंद सुब्रमण्यम स्वामी के हमलों पर खुलकर बोला है. उन्होंने कहा कि मुझ पर जो भी सियासी हमले हुए वो ओछे स्तर के थे, जिसका कोई आधार नहीं था. उन्होंने कहा कि मैं खुशी-खुशी अपनी कुर्सी छोड़ रहा हूं. बतौर गवर्नर मैं और ज्यादा वक्त तक सेवा देना चाहता था ताकि अधूरे पड़े कामों को पूरा किया जा सके. 

Tags

Advertisement