मुंबई. कश्मीर में पिछले करीब एक माह से चल रही अशांति को लेकर BJP ने शिवसेना पर निशाना साधा है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि PDP के साथ गठबंधन करने से BJP को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. कश्मीर की सत्ता BJP के लिए गले में अटकी हड्डी की तरह है. जब से BJP ने राज्य में शासन संभाला है तब से उसे मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं.
सामना में लिखा है कि PDP विधायक मुश्ताक अहमद शाह ने आतंकी बुरहान वानी को शहीद बताया है. BJP के कश्मीर के पार्टनर आतंकियों को हीरो और शहीद ठहरा रहे हैं. क्या आतंकी बुरहान को हीरो बनाने वाले PDP के लोगों पर कार्रवाई की हिम्मत है क्या? क्यूंकि जम्मू-कश्मीर में जो आग लगी है वो बुझने का नाम नहीं ले रही है. शिवसेना ने सवाल उठाया है कि अगर बुरहान वानी पवित्र आत्मा है तो शहीद जवान की आत्मा को क्या कहा जाए.
सामना में शिवसेना ने आगे लिखा है कि बीजेपी को विरोधियों के तोपखाने के हमले सहन करने पड़ रहे हैं. शिवसेना ने BJP को सलाह दी है कि BJP को समय रहते ही संभलना होगा, नहीं तो कश्मीर के मुद्दे पर ‘गधा भी गया और ब्रह्मचारी भी गया’, ऐसा ना हो जाए। क्योंकि सवाल सुरक्षा और अखंडता का है.