Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • POK में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी, लगे ‘आजादी चाहिए’ के नारे

POK में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी, लगे ‘आजादी चाहिए’ के नारे

किस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में जनता ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ बगावत कर दी है. स्थानीय लोगों ने नवाज शरीफ पर चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
  • August 11, 2016 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK)  में जनता ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ बगावत कर दी है. स्थानीय लोगों ने नवाज शरीफ पर चुनावों में धांधली का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पूरे इलाके में लोग सड़क पर उतर आए हैं और कई जगहों पर आगजनी भी की गई है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ‘आजादी चाहिए’ के नारे लगाए.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि 21 जुलाई को POK में चुनाव कराए गए थे. इन चुनावों में शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने 41 सीटों में से 32 सीटों पर कब्जा किया था. चुनावी प्रक्रिया और नतीजों के विरोध में मुजफ्फराबाद, कोटली, चिनारी और मीरपुर में लोग भारी संख्या में सड़क पर निकल गए हैं. लोगों ने इस दौरान सड़कों पर टायर भी जलाए.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
विरोध करने वाले लोगों का आरोप है कि उन्हें चुनाव में वोट देने नहीं दिया गया. स्थानीय लोगों ने शरीफ और ISI पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है. प्रदर्शन‍कारियों का आरोप है कि POK में चुनाव को हमेशा से सत्ताधारी दल के हिसाब से फिक्स किया जाता रहा है.

Tags

Advertisement