Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किस्सा कुर्सी का: आज भी फ्लोराइड वाले पानी पीने को मजबूर है उन्नाव की जनता

किस्सा कुर्सी का: आज भी फ्लोराइड वाले पानी पीने को मजबूर है उन्नाव की जनता

अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. ऐसे में इंडिया न्यूज की टीम भी अलग-अलग विधानसभाओं में जा कर जनता का मूड जानने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
  • August 11, 2016 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उन्नाव. अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को हैं. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. ऐसे में इंडिया न्यूज की टीम भी अलग-अलग विधानसभाओं में जा कर जनता का मूड जानने की कोशिश कर रही है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इसी क्रम में इंडिया न्यूज की टीम यूपी के उन्नाव सदर पहुंची, जिसे तलवार और कलम की भूमि भी कहा जाता है. इस दौरान जनता-जनार्दन के साथ-साथ वहां के वर्तमान विधायक पंकज गुप्ता भी मौजूद थे. इस दौरान जनता ने कई समस्याओं का जिक्र किया, जिनमें उन्होंने बताया कि सड़कों की हालत खराब है, जिले के तालाब गायब हैं, बूचड़खानों की वजह से प्रदूषण फैल रहा है.
 
वहीं लोगों ने बताया कि आज भी वे लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर हैं. 300 गावों को तो पानी भी नसीब नहीं हो रहा है. पानी के कारण हालत ये हो गई है कि फ्लोराइ से प्रभावित इलाकों में शादियां भी नहीं हो रही हैं. वहीं क्षेत्र की जनता ने समाजवादी पार्टी के नेताओं पर अवैध खनन का भी आरोप लगाया.

Tags

Advertisement