नई दिल्ली. केंद्रीय शहरी आवास विकास और सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए दलितों पर राजनीति नहीं होने चाहिए.
उन्होंने कहा कि केरल और उत्तर प्रदेश में BJP की सरकार नहीं है वहां भी दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं. लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी वहां नहीं गए.
वेंकैया नायडू ने कहा की गुजरात के ऊना में दलितों के साथ हुई घटना के बाद राहुल गांधी और BSP सुप्रीमो मायावती ऊना तो जाते हैं लेकिन अगर केरल, यूपी और बिहार में दलितों की हत्या होती हैं या फिर उनपर अत्याचार होता है तो ये लोग वहां नहीं जाते. बल्कि पूरे मामले पर चुप्पी साध लेते हैं.
उन्होंने कहा कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हैं इसलिए भी BJP की छवि खराब करने की सभी राजनीतिक दल कोशिश कर रहे हैं.