12 से 18 अगस्त तक सेल्फी पर बैन, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता के मौके पर सुरक्षा कारणों से राष्ट्रीय स्मारकों पर सेल्फी लेने पर बैन लगा दिया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. केंद्र ने इसके अलावा राज्यों को आवश्यक कदम भी उठाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
12 से 18 अगस्त तक सेल्फी पर बैन, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Admin

  • August 11, 2016 7:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता के मौके पर सुरक्षा कारणों से राष्ट्रीय स्मारकों पर सेल्फी लेने पर बैन लगा दिया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. केंद्र ने इसके अलावा राज्यों को आवश्यक कदम भी उठाने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार ने इसके अलावा राज्य सरकारों से कहा है कि वे अपने राज्य में खतरनाक पर्यटक स्थलों की पहचान कर वहां पर्यटकों को सेल्फी लेने से भी रोकें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
खबरों के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों के सामने 12 से 18 अगस्त तक सेल्फी लेने पर रोक लगाने की बात सामने आ रहीं हैं. बता दें कि मंत्रालय की ओर राज्यों को कहा गया है कि वह अपने यहां के पर्यटक स्थलों के खतरनाक इलाकों पर पॉइंट को पहचान कर उन्हें नो सेल्फी जोन घोषित करें.  राज्यों से कहा गया है कि इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जाएं, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इसके तहत ऐसी जगहों पर डेंजर जोन या नो सेल्फी जोन की चेतावनी लिखी बोर्ड लगाने की बात भी कही है.  साथ ही कहा गया है कि जरुरत पडऩे पर वहां गार्ड भी तैनात करें. मालूम हो कि दुनियाभर में सेल्फी के चक्कर में हुई मौतों पर आई रिपोर्ट के मुताबिक साल 2015 में दुनिया भर में सेल्फी लेने के चक्कर में कुल 27 मौतें हुई, जिसमें से अकेले 15 मौतें भारत में हुई.

Tags

Advertisement