नई दिल्ली. कश्मीर में पिछले 33 दिनों से पत्थरबाजी और कर्फ्यू का दौर चल रहा है. पत्थरबाजी का मुकाबला करने के लिए सुरक्षा बलों ने छर्रे वाली बंदूक यानी पेलेट गन का इस्तेमाल किया, तो उस पर भी सड़क से संसद तक सवाल उठने लगे.
राज्यसभा में आज कश्मीर पर 7 घंटे से भी ज्यादा चर्चा हुई. आखिर किसकी गलती से कश्मीर में हालात इतने बिगड़े ? क्या पत्थर का जवाब पेलेट गन से देना गलत है ?
इंडिया न्यूज के खास शो टुनाइट विद दीपक चौरसिया में आज इन्हीं सवालों पर हुई बड़ी बहस.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो