नई दिल्ली. हाल ही में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) की सदस्य बनने वाली नीता अंबानी ओलंपिक में खिलाड़ियों को मेडल देने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं हैं.
उन्होंने अमेरिकी तैराक कैथलीन लेडेकी, ग्रेट ब्रिटेन की जैज कार्लिन और अमेरिकी तैराक लिया स्मिथ को ब्रांज को मेडल दिया. लेडेकी ने तैराकी में गोल्ड, कार्लिन ने सिल्वर और स्मिथ ने ब्रांज जीता था.
लेडेकी ने 3 मिनट 56.46 सेकेंड में यह जीत हासिल की, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वहीं कार्लिन 4:01.23 और स्मिथ 4:01.92 मिनट की अवधि के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
बता दें कि 52 वर्षीय नीता अंबानी को हाल ही में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) का सदस्य बनाया गया था. वे 70 साल की उम्र तक आईओसी की सदस्य बनीं रहेंगी.