Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल सरकार की पहल, आम आदमी बाईपास एक्सप्रेस बस सेवा शुरू

केजरीवाल सरकार की पहल, आम आदमी बाईपास एक्सप्रेस बस सेवा शुरू

दिल्ली में सोमवार से आम आदमी बाईपास एक्सप्रेस बस सेवा शुरुआत हो गई है. इस सेवा के तहत DTC ने उत्तम नगर से सराय काले खां तक एसी और नॉन एसी बस चलाई है. जिसका किराया सामन्य बस सेवाओं की तरह ही है. दिल्‍ली के परिवहन मंत्री सतेंद्र जैन ने आम आदमी बस चलाने का फैसला किया था.

Advertisement
  • August 8, 2016 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्‍ली. दिल्ली में सोमवार से आम आदमी बाईपास एक्सप्रेस बस सेवा शुरुआत हो गई है. इस सेवा के तहत DTC ने उत्तम नगर से सराय काले खां तक एसी और नॉन एसी बस चलाई है. जिसका किराया सामन्य बस सेवाओं की तरह ही है. दिल्‍ली के परिवहन मंत्री सतेंद्र जैन ने आम आदमी बस चलाने का फैसला किया था. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सतेंद्र जैन ने कहा कि ऑड इवन के दो चरण गुजर जाने के बाद भी देश की राजधानी में परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने का कोई प्लान नजर नहीं आ रहा है. एक तरफ डीटीसी बसों की भारी कमी है तो दूसरी तरफ दिल्ली वालों को मजबूत लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने का कोई हल नहीं निकल पाया है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
DTC के अधिकारियों का कहना है कि इससे जो लोग भी यहां पर उतरना या बस पकड़ना चाहे, उनके लिए सहूलियत होगी. यही नहीं ये बस चार मेट्रो स्टेशनों से होकर भी जाएगी. आईएसबीटी, विकासपुरी मोड़, जनकपुरी,  आउटर रिंग रोड़, वजीराबाद,  मजनू का टीला इस बस के मुख्य स्टॉप होंगे. इन रूट पर करीब 20 बस चलाई जाएंगी. जिसमें 10 ग्रीन लाइन, 10 रेड़ लाइन होगीं. सुबह 5 बजे से 8 बजे तक बस की सेवा ली जा सकेगी.

Tags

Advertisement