बहुजन समाज पार्टी BSP के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सोमवार को BJP में शामिल हो गए हैं. मौर्य दिल्ली में अमित शाह की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए हैं. बता दें कि मौर्या ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकटों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए 22 जून को पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने कहा था कि वो दलितों के नाम पर राजनीति करती है, जबकि उनका दलितों के हितों से कोई सरोकार नहीं है.
नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी BSP के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य सोमवार को BJP में शामिल हो गए हैं. मौर्य दिल्ली में अमित शाह की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए हैं.
Former Bahujan Samaj Party leader Swami Prasad Maurya joins BJP, in presence of BJP Chief Amit Shah pic.twitter.com/Vylp6h9cLQ
— ANI (@ANI_news) August 8, 2016
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
बता दें कि मौर्या ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकटों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए 22 जून को पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने कहा था कि वो दलितों के नाम पर राजनीति करती है, जबकि उनका दलितों के हितों से कोई सरोकार नहीं है.
स्वामी प्रसाद मौर्य ने छोड़ी BSP, बोले- टिकट बेचती हैं मायावती
रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं और इस बार सीधी लड़ाई बसपा और बीजेपी के बीच होने की संभावना तेज मानी जा रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी कुर्मी जाति के बड़े नेता हैं और उनका कुर्मी वोटर पर ज्यादा प्रभाव है. यूपी में कुर्मी जाति के लगभग 6 प्रतिशत वोट बैंक है, जिसका पूर्वी उत्तर प्रदेश की 100 से ज्यादा सीटों पर अच्छा खासा प्रभाव है.