नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पटना में छात्रवृत्ति के लिए प्रदर्शन कर रहे दलित छात्रों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर बातचीत की. साथ ही मामले में उचित सहयोग की मांग की.
बता दें कि बिहार में प्रमोशन से आरक्षण हटाने और दलितों की छात्रवृत्ति 15000 रुपए फिक्स करने के विरोध में दलितों के प्रदर्शन पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई थीं. दलित छात्रों ने बुधवार को विधानसभा का घेराव किया था. इस दौरान छात्रों की पुलिस से भिड़ंत हो गई और पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू हो गई. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. लाठीचार्ज में करीब डेढ दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
बता दें कि प्रदर्शनकारी प्रोमोशन में आरक्षण खत्म करने के साथ-साथ छात्रवृत्ति फिक्स करने का विरोध कर रहे थे. पहले दलितों को कोर्स-फी के बराबर छात्रवृत्ति मिलती थी लेकिन नए नियम के मुताबिक फीस चाहे जो भी, छात्रवृत्ति के तौर पर मात्र 15 हजार रुपए तक ही मिलेंगे.