नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस सना शेख को लेकर सोशल मीडिया में संग्राम छिड़ा है. वजह है एक टीवी सीरियल में उनका सिंदूर लगाना. मुस्लिम कट्टरपंथियों को इस बात पर आपत्ति है कि मुसलमान होने के बावजूद सना शेख ने अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाया. ऐसे में सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या कलाकारों पर भी धार्मिक पाबंदियां लागू होंगी. इस सवाल पर बहस भी जरुरी हो गई है.
ये सवाल उस एतराज के बाद उठे हैं जो मुस्लिम कट्टरपंथियों ने टीवी एक्ट्रेस सना शेख के सिंदूर पर जताया था. सना एक कलाकार हैं और किरदार के हिसाब से गेट अप चेंज करना कलाकारों के लिए रोज की बात है लेकिन इस गेट अप में जब सना की मांग में सिंदूर चढ़ा तो बवाल मच गया.
एतराज इस बात पर होने लगा कि एक मुस्लिम महिला सिंदूर कैसे लगा सकती है ? इंडिया न्यूज के शो जन गण मन में देखिए क्या कलाकारों पर भी धार्मिक पाबंदियां लागू होगी ? वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो