नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार तेलंगाना पहुंचे जहां मेडक में उन्होंने एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. साथ ही पीएम मोदी पानी की समस्या के सवाधान के लिए मिशन भागीरथ को लांच किया. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने तेलंगाना सरकार करते हुए कहा कि राज्य सरकार अच्छा काम कर रही है और उनके सारे जनोपयोगी सपने पूरे होंगे. इस दौरान जीएसटी बिल पर केंद्र का समर्थन करने के लिए मोदी ने राज्य के सीएम का धन्यवाद किया.
गोरक्षा पर फिर से बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कुछ लोग गोरक्षा के नाम पर समाज में टकराव बढ़ाने की कोशिश कर रहे है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है. अपने पुराने बयान पर सफाई देते हुए मोदी ने कहा कि गोरक्षा की बात गलत नहीं है. लेकिन लोगों को फर्जी गोरक्षकों से सावधान रहना चाहिए. साथ ही राज्य सरकारों को ऐसे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि नकली गोरक्षक देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा साबित हो सकते है.
समारोह में पानी के मुद्दे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें पानी के संरक्षण पर जोर देना चाहिए. साथ ही पानी के महत्व को पहचानना चाहिए. राज्य के मुख्यमंत्री केसी राव ने भी समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र में पहली बार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बनी है.