बदायूं. समाजवादी पार्टी के विधायक आबिद रजा ने अपनी ही पार्टी के एक बड़े नेता पर गोहत्या और अवैध खनन में शामिल होने का आरोप लगाया है. रजा ने नाम लिए बगैर कहा है कि वो बदायूं का बड़ा नेता है. इस नेता से उन्होनें अपनी जान का खतरा भी बताया.
अनुमान है कि रजा का इशारा सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव की तरफ है. धर्मेंद्र यादव बदायूं से सांसद हैं. सैफई में शिवपाल यादव ने भी माना कि पार्टी के कई लोग दो नंबर के धंधे में लगे हुए हैं.
रजा ने कहा है कि अगर गाय, गंगा और सड़क का कटना नहीं रुका तो मंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा. रजा ने कहा है कि वे विधानसभा में ही इस नेता का नाम बताएंगे.