बीएसपी प्रमुख मायावती को अपशब्द कहने वाले बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह रविवार को जेल से रिहा हो गए हैं. उन्हें शनिवार को मऊ के कोर्ट से जमानत मिल गई थी. बता दें कि दयाशंकर को 29 जुलाई को यूपी STF ने बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया था.
Expelled BJP leader Dayashankar who was granted bail yesterday, released from Mau district jail. pic.twitter.com/rN4w02qSYA
— ANI UP (@ANINewsUP) August 7, 2016