जालंधर. पंजाब के जालंधर में बाइक सवार दो युवकों ने शहर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पंजाब प्रांत के सह सरसंघचालक जगदीश गगनेजा पर शनिवार रात हमला कर दिया. ब्रिगेडियर गगनेजा जब अपनी पत्नी के साथ गाड़ी से उतरकर पैदल जा रहे थे तो उन पर पीछे ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं गईं. गगनेजा को हॉस्पीटल में भर्ती करा दिया गया है. यहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हमले के पीछे खालिस्तानी स्लीपर सेल का हाथ होने की आशंका है.
जालंधर के पुलिस आयुक्त ने बताया कि RSS नेता बिग्रेडियर जगदीश और उनकी पत्नी रेडक्रास बाजार में खरीदारी कर रहे थे. तभी कुछ अज्ञात बाइकसवारों लोगों ने गोली मार दी. उनके पेट में तीन गोलियां लगी हैं और हालत नाजुक बताई जा सकती है. दो गोलियां निकाल ली गई हैं, एक गोली लीवर के पास फंसी थी. जिससे बड़ी आंत डैमेज हो गई है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की निंदा
RSS के नेता पर जालंधर में हुए हमले की पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आलोचना की और कहा कि लोकतंत्र में ऐसे नापाक ‘प्रयास’ बिल्कुल स्वीकार्य नहीं हैं. इस हमले की निंदा करते हुए कैप्टन ने कहा कि ऐसी कायरतापूर्ण कार्रवाई समाज में स्वीकार्य नहीं है और उन्होंने संघ नेता के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कामना की.
राजनाथ ने की हमले की निंदा
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गगनेजा पर हुए हमले की निंदा करते हुए हमलावरों को जल्द पकड़े जाने की बात की है. पंजाब BJP के प्रधान ने लखनऊ में फोन पर राजनाथ सिंह से बात कर हमले के बारे में अवगत कराया.