रियो में साइकिलींग ट्रैक के पास हुए ब्लास्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा है कि सभी भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित हैं और भारतीय राजदूत सुनील लाल रियो में खिलाड़ियों के साथ मौजूद हैं.
रियो डी जेनेरियो. रियो में साइकिलींग ट्रैक के पास हुए ब्लास्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा है कि सभी भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित हैं और भारतीय राजदूत सुनील लाल रियो में खिलाड़ियों के साथ मौजूद हैं.
Rio Blast – Indian Ambassador Sunil Lal is camping in Rio and in constant touch with me. All are safe. @sandeepsonu000
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2016
बता दें कि रियो ओलंपिक के साइकिल ट्रैक के पास बड़ा धमाका हआ है. फौरी तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है कि ये ब्लास्ट कैसे हुआ है और इसका नेचर क्या है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और इलाके को खाली कराया जा रहा है. मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है.