नई दिल्ली . देश के इतिहास में पहली बार आयोजित टाउन हॉल में प्रधानमंत्री 2000 लोगों के बीच इंदिरा गांधी स्टेडियम में मौजूद हैं. यहां लोगों के सवालों के जवाब पीएम सीधे तौर पर दे रहे हैं. कार्यक्रम में पहला सवाल गुड गवर्नेंस को लेकर पूछा गया.
इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र का मतलब यह होकर रह गया था कि एक बार वोट दो और दूसरे पर समस्याओं का हल ढूंढने की जिम्मेदारी डाल दो. उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ वोट देकर सरकार चुनना लोकतंत्र नहीं है.
उन्होंने लोकतंत्र के लिए जनभागीदारी को जरुरी बताया. इसके बाद प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान को जन भागीदारी का सबसे बड़ा उदाहरण बताया. पीएम ने आगे बताया कि गुड गवर्नेंस का मतलब है कि योजना का लाभ सभी को मिले.
पीएम ने हर बात के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराने की आदत को भी गलत बताया. पीएम ने इस बारे में कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए जरुरी है कि जिसकी जो जिम्मेदारी है उसका हिसाब उसी से मांगा जाए.