नई दिल्ली. दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के 6 स्टूडेंट्स द्वारा डेवलप की गयी पीएमओ एप्प शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माय गवर्मेंट की दूसरी सालगिरह के मौके पर लॉन्च करेंगे. दिल्ली के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स द्वारा बनाई गयी यह एप्प माय गवर्मेंट वेबसाइट का एप्लिकेशन वर्जन होगी.
सरकार ने पीएमओ ऐप्लिकेशन के लिए मार्च 2015 में एक प्रतियोगिता शुरू की थी. जिसे दिल्ली टेक्निकल कॉलेज के 6 स्टूडेंट्स की टीम ने जीत था और उन्हें पीएमओ एप्लिकेशन डेवलप करने का मौक़ा मिला था.
सरकारी अधिकारियों के अनुसार 6 अगस्त को माय गवर्मेंट की दूसरी सालगिरह के मौके पर लांच की जाएगी. इस मौके पर मल्टीपल पैनल डिस्कशन के साथ साथ टाउन हॉल स्टाइल में प्रधानमंत्री जनता से बात करेंगे. प्रधानमंत्री से बात करने का मौका माय गवर्मेंट प्लेटफार्म के रेगुलर यूजर्स को मिलेगा. इससे पहले फेसबुक हेडक्वाटर पर पीएम ने जनता के सवालों के जवाब दिए थे.
माय गवर्मेंट जुलाई 2014 को लॉन्च की गयी थी. फिलहाल 3.52 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर हैं.