नई दिल्ली. आम लोगों को कम ब्याज पर लोन देने के नाम पर उनकी गाढ़ी कमाई से अपनी जेब गरम करने वाली फर्जी चिटफंड कंपनियों को लेकर अब भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को ‘सचेत’ करना शुरू कर दिया है. दरअसल, आरबीआई ने इन चिटफंड कंपनियों पर नकेल कसने के लिए सचेत नाम से एक बेवसाइट
sachet.rbi.org.in लॉन्च की है.
बता दें कि इस वेबसाइट को राज्य स्तरीय समन्वय समिति की देखरेख में चलाया जाएगा.
क्या है ‘सचेत’ अभियान?
रिपोर्ट्स के अनुसार इस वेबसाइट के जरिए लोग पैसे जमा कराने वाली कंपनियों के बारे में हर तरह की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा वेबसाइट पर लोग शिकायतें दर्ज कराने के साथ इन कंपिनयों द्वारा गैर-कानूनी करीके से पैसे जमा कराने संबंधित सूचनाओं को भी सांझा कर सकते हैं. साथ ही इसके माध्यम से रेग्युलेटरों और राज्य सरकारों की विभिन्न एजेंसियों के बीच ताममेल बिठाने की कोशिश की गई है, ताकि इस तरह की गैर-कानूनी कंपनियों पर नकेल कसी जा सके.
कार्टून के जरिए जागरुक करने की पहल
आरबीआई के जरिए शुरू की गई इस वेबसाइट का उद्देश्य लोगों को जागरुक करने के अलावा इन फर्जी कंपनियों के बारे में कई जानकारियां भी देना है. वेबसाइट के होमपेज पर कार्टून के जरिए यह भी समझाने की कोशिश की गई है कि किस तरह से ये फर्जी कपंनियां लोगों को लालच देने के नए-नए तरीके अपनाती हैं.