Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज्यसभा में बोले राजनाथ, किसी देश का आतंकी दूसरे देश में शहीद नहीं हो सकता

राज्यसभा में बोले राजनाथ, किसी देश का आतंकी दूसरे देश में शहीद नहीं हो सकता

ह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रावार को राज्यसभा में पाकिस्तान दौरे पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैंने सार्क देशों के गृह मंत्रियों की 7वीं बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर जोर दिया, सार्क सम्मेलन में सभी देशों ने आतंकवाद की निंदा की.

Advertisement
  • August 5, 2016 6:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रावार को राज्यसभा में पाकिस्तान दौरे पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि मैंने सार्क देशों के गृह मंत्रियों की 7वीं बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर जोर दिया, सार्क सम्मेलन में सभी देशों ने आतंकवाद की निंदा की. पाकिस्तान समझौते पर अमल नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि किसी भी देश का आतंकी किसी भी कीमत पर शहीद नहीं हो सकता. हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
उन्होंने कहा कि सार्क सदस्‍यों से मैंने इस बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. हमने आतंकवाद पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमें आतंकवाद ही नहीं बल्कि उन देशों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाने की जरूरत है जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं. सार्क क्षेत्र में आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है.” उन्होंने कहा कि आतंकवाद ही मानवाधिकारों का सबसे बड़ा दुश्मन है. 
 
बता दें कि पाकिस्तान ने सार्क समिट में राजनाथ के भाषण का लाइव कवरेज रोक दिया था. इसके बाद राजनाथ ने मेजबान पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान के लंच का बहिष्कार कर दिया और तय समय से पहले ही दिल्ली लौट आए. 
 
Stay Connected with InKhabar | Hindi News Android App | Facebook | Twitter
 
इस्लामाबाद में अपने भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाया जो पाकिस्तान को रास नहीं आया. उन्होंने कहा, “किसी भी देश का आतंकी किसी भी कीमत पर शहीद नहीं हो सकता. हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा. हमें आतंकवाद ही नहीं बल्कि उन देशों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाने की जरूरत है जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं. सार्क क्षेत्र में आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है.”

Tags

Advertisement