अनंतनाग. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों द्वारा रैली निकालने का मामला सामने आया है. कश्मीर में माहौल बिगाड़ने और लोगों को भड़काने के लिए हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों ने अनंतनाग में हथियारों के साथ रैली निकाली. आतंकियों के हाथों में AK-47 दिखाई दी.
हिजबुल के दो आतंकियों ने हाथों में हथियार लेकर अनंतनाग पहुंचकर सेना को धमकाया. आतंकियों ने कश्मीरी भाषा में लोगों को सेना के खिलाफ भड़काया. उन्होंने हुर्रियत के नेताओं को समर्थन देने की बात करते हुए कहा कि हुर्रियत के नेताओं को हिजबुल का समर्थन प्राप्त है.
बता दें कि दोनों आतंकी अपना चेहरा ढके हुए थे. लोगों को धमकाने के साथ ही आतंकी सीएम महबूबा मुफ्ती को भी धमकाते नजर आए. उन्होंने कहा कि महबूबा जो भी कर रही हैं, गलत कर रही हैं. महबूबा ने इस्लाम के दुश्मनों के साथ हाथ मिलाया है.