Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इस्लामाबाद में खड़े होकर राजनाथ ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को नंगा कर दिया

इस्लामाबाद में खड़े होकर राजनाथ ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को नंगा कर दिया

पाकिस्तान में गुरुवार को सार्क देशों के गृहमंत्री सम्मेलन में भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस्लामाबाद में खड़े होकर पाकिस्तान को अपने भाषणों से नंगा कर दिया. इससे बौखलाई पाकिस्तानी मीडिया ने राजनाथ के भाषण का कवरेज नहीं किया और पाकिस्तान सरकार ने विदेशी मीडिया को राजनाथ के भाषण के दौरान अंदर नहीं आने दिया.

Advertisement
  • August 4, 2016 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में गुरुवार को सार्क देशों के गृहमंत्री सम्मेलन में भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस्लामाबाद में खड़े होकर पाकिस्तान को अपने भाषणों से नंगा कर दिया. इससे बौखलाई पाकिस्तानी मीडिया ने राजनाथ के भाषण का कवरेज नहीं किया और पाकिस्तान सरकार ने विदेशी मीडिया को राजनाथ के भाषण के दौरान अंदर नहीं आने दिया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस्लामाबाद में अपने भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाया जो पाकिस्तान को रास नहीं आया. उन्होंने कहा, “किसी भी देश का आतंकी किसी भी कीमत पर शहीद नहीं हो सकता. हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा. हमें आतंकवाद ही नहीं बल्कि उन देशों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाने की जरूरत है जो आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं. सार्क क्षेत्र में आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा है.”
 
उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि सार्क के सभी सदस्य हमारे प्रस्ताव को 22-23 सितंबर 2016 को दिल्ली में आतंकवाद पर नकेल कसने को लेकर होने वाली बैठक में सपोर्ट करेंगे. साथ ही हमें उम्मीद है कि हम प्रख्यात विशेषज्ञों की होने वाली इस उच्च स्तरीय बैठक में अपने उद्देश्यों को प्राप्त करेंगे.
 
 
Stay Connected with InKhabar | Hindi News Android App | Facebook | Twitter
 
इस दौरान उन्होंने ढाका, काबुल और पठानकोट में हुए आतंकी हमले का मुद्दा भी उठाया. हालांकि जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके भाषण को मीडिया कवरेज नहीं दिया जा रहा है, वैसे ही उन्होंने लंच का बहिष्कार किया और भारत के लिए रवाना हो गए. बता दें कि उन्हें शाम 5 बजे भारत लौटना था.

Tags

Advertisement