इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने सार्क देशों के गृहमंत्री सम्मेलन में भारतीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भाषण की मीडिया कवरेज को रोक दिया जिसके बाद राजनाथ ने मंत्रियों के लिए आयोजित लंच का बहिष्कार कर भारत वापसी के लिए विमान पकड़ लिया.
पाकिस्तान में राजनाथ सिंह के भाषण की मीडिया कवरेज पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. किसी भी पाकिस्तानी मीडिया ने राजनाथ के भाषण को ना दिखाया, ना छापा. यहां तक कि विदेशी मीडिया को भी राजनाथ के भाषण के दौरान अंदर जाने से रोक दिया गया.