नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के सामने धरना और प्रदर्शन पर पूरे अगस्त महीने तक के लिए रोक लगा दी गई है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने ही धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई है.
दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके के एसडीएम ने त्योहारों और स्वतंत्रता दिवस समारोह में होने वाले आयोजनों का हवाला देते हुए इस पर रोक लगाई है. उन्होंने केजरीवाल के सरकारी आवास 6 फ्लैगस्टाफ रोड के आसपास धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी, भाषण पर रोक लगाते हुए धारा 144 लागू कर दी है.
आईपीसी की यह धारा लगने के बाद एक स्थान पर चार लोगों से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.