नई दिल्ली. राज्यसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संसोधन बिल पास हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल के पक्ष में 203 वोट पड़े हैं जबकि विरोध में एक भी वोट नहीं डाला गया. बिल की मंजूरी के पक्ष में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कई बातें रखी. जिसमें उन्होंने कहा कि जीएसटी के लागू होने का बाद कर बचाना मुश्किल हो जाएगा.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले अब सस्ते में नहीं छूटेंगे. ट्रैफिक नियमों को सख्त बनाने के लिए मोदी सरकार ने मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दे दी है. विधेयक में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए कई प्रस्ताव किए गए हैं. नए नियमों के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अब 10 हज़ार रुपए तक का जुर्माना लगेगा.
इंडिया न्यूज के INDIA सुपरफास्ट में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें.