नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने 22 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. बता दें कि उम्मीदवारों का एलान पहले ही तय होना था लेकिन कुछ उम्मीदवारों के नाम पर आपत्ति होने के बाद एलान करने में देरी हुई. पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के छुट्टी जाने से पहले इन नामों पर चर्चा कर ली थी.
उम्मीदवारों की अच्छे से हुई है छानबीन
हाल ही में आम आदमी पार्टी की पंजाब टीम ने लगभग 40 उम्मीदवारों की एक लिस्ट पीएसी को भेजी थी. जिनमें 22 उम्मीदवारों के नाम का गुरुवार को ऐलान होगा. उम्मीदवारों के चयन में हर सीट पर 4 से 5 नामों को शामिल किया गया है, जिसमें पार्टी की ओर से इन सभी नामों की अच्छी तरह से छानबीन की गई है.
आम आदमी पार्टी सूत्रों की मानें तो उम्मीदवारों को चुनने के मामले में कमेटी ने दो बातों का खास ध्यान रखा है. जिनमें पहला उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले, दूसरा उम्मीदवार की डिग्री का मामला है.