पंजाब चुनाव के लिए AAP आज करेगी 22 उम्मीदवारों का एलान !

आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने 22 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. बता दें कि उम्मीदवारों का एलान पहले ही तय होना था लेकिन कुछ उम्मीदवारों के नाम पर आपत्ति होने के बाद एलान करने में देरी हुई.

Advertisement
पंजाब चुनाव के लिए AAP आज करेगी 22 उम्मीदवारों का एलान !

Admin

  • August 4, 2016 4:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने 22 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है. बता दें कि उम्मीदवारों का एलान पहले ही तय होना था लेकिन कुछ उम्मीदवारों के नाम पर आपत्ति होने के बाद एलान करने में देरी हुई. पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के छुट्टी जाने से पहले इन नामों पर चर्चा कर ली थी. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
उम्मीदवारों की अच्छे से हुई है छानबीन
हाल ही में आम आदमी पार्टी की पंजाब टीम ने लगभग 40 उम्मीदवारों की एक लिस्ट पीएसी को भेजी थी. जिनमें 22 उम्मीदवारों के नाम का गुरुवार को ऐलान होगा. उम्मीदवारों के चयन में हर सीट पर 4 से 5 नामों को शामिल किया गया है, जिसमें पार्टी की ओर से इन सभी नामों की अच्छी तरह से छानबीन की गई है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
आम आदमी पार्टी सूत्रों की मानें तो उम्मीदवारों को चुनने के मामले में कमेटी ने दो बातों का खास ध्यान रखा है. जिनमें पहला उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामले, दूसरा उम्मीदवार की डिग्री का मामला है.

Tags

Advertisement