PRIMETIME: बिहार में दलितों का प्रदर्शन चली पुलिस की लाठियां, GST को लेकर बोले जेटली
PRIMETIME: बिहार में दलितों का प्रदर्शन चली पुलिस की लाठियां, GST को लेकर बोले जेटली
बिहार में प्रमोशन से आरक्षण हटाने और दलितों की छात्रवृत्ति 15000 रुपए फिक्स करने के विरोध में दलितों के प्रदर्शन पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई.हिर तौर पर ये लाठीचार्ज एक नए बहस को जन्म देगी क्योंकि दूसरे राज्यों में दलित अत्याचार पर सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी को मन भर कोसा था.
August 3, 2016 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बिहार में प्रमोशन से आरक्षण हटाने और दलितों की छात्रवृत्ति 15000 रुपए फिक्स करने के विरोध में दलितों के प्रदर्शन पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई. जाहिर तौर पर ये लाठीचार्ज एक नए बहस को जन्म देगी क्योंकि दूसरे राज्यों में दलित अत्याचार पर सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी को मन भर कोसा था.
वस्तु एवं सेवा कर बिल (जीएसटी) मॉनसून सत्र में एक महत्वपूर्ण बिल माना जा रहा है. इस बील के ऊपर संसद में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी के लागू होने का बाद कर बचाना मुश्किल हो जाएगा.