राज्यसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संसोधन बिल पास हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिल के पक्ष में 203 वोट पड़े हैं जबकि विरोध में एक भी वोट नहीं डाला गया. बिल की मंजूरी के पक्ष में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कई बातें रखी. जिसमें उन्होंने कहा कि जीएसटी के लागू होने का बाद कर बचाना मुश्किल हो जाएगा.
I congratulate PM Sh @narendramodi and FM Sh @arunjaitely for creating wide consensus on #GSTBill that will benefit all including poors.
— Amit Shah (@AmitShah) August 3, 2016