Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • GST को लेकर जेटली RS में बोले, लागू होने के बाद कर बचाना मुश्किल

GST को लेकर जेटली RS में बोले, लागू होने के बाद कर बचाना मुश्किल

वस्तु एवं सेवा कर बिल मॉनसून सत्र में एक महत्वपूर्ण बिल माना जा रहा है. इस बील के ऊपर संसद में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी के लागू होने का बाद कर बचाना मुश्किल हो जाएगा.

Advertisement
  • August 3, 2016 3:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. वस्तु एवं सेवा कर बिल (जीएसटी) मॉनसून सत्र में एक महत्वपूर्ण बिल माना जा रहा है. इस बील के ऊपर संसद में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी के लागू होने का बाद कर बचाना मुश्किल हो जाएगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जीएसटी की दर के लिए जेटली ने कहा कि इसकी दर 18 फीसदी तय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीईए की 2013-14 की रिपोर्ट यह नहीं कहती कि जीएसटी की दर 18 फीसदी होनी चाहिए, हमें 17 से 19 के बीच की दर रखने की बात कही गई थी, अच्छा होगा अगर हम 18 फीसदी की दर तय कर सकें.
 
विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी को लागू करना एक सिरदर्दी है लेकिन पूर्व वित्तमंत्री बन जाना बड़ा आसान है. पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम के सवाल का जवाब देते हुए अरुण जेटली ने कहा कि राज्य 18 फीसदी कर की दर पर तैयार नहीं है, वे चाहते हैं कि दर बढ़ाई जाए.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
जीएसटी को लागू करने पर जेटली ने कहा कि हम कानून अपनी मर्जी से नहीं बनाते बल्कि काउंसिल की सिफारिशों पर ही काम करते हैं. साथ ही जीएसटी कांउसिल इस बात को तय करेगी किस वस्तु को इसके अंदर शामिल किया जाए किसे नहीं.

Tags

Advertisement