अहमदाबाद. गुजरात के नए मुख्यमंत्री को लेकर बुधवार को बीजेपी फैसला कर सकती है. बुधवार सुबह प्रधानमंत्री आवास पर बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में गुजरात के अगले सीएम के नाम पर चर्चा हुई.
सूत्रों के अनुसार दिनेश शर्मा, विजय रुपानी और बी सतीश बुधवार को अहमदाबाद जा रहे हैं. वहीं राज्य पार्टी के मुख्यालय में आज विधयाकों के साथ बैठक करेंगे. इसके जरिए विधायकों से नए सीएम के बारे में राय ली जाएगी. आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात के सीएम पद खाली हुआ.
आनंदीबेन पटेल ने पार्टी में रहकर समाज सेवा करने की चाहत सामने रखी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह राज्य की गर्वनर बनने के पक्ष में नहीं है बल्कि पार्टी में रहकर की समाज सेवा करना चाहती हैं. आनंदीबेन पटेल ने अपने इस्तीफे की पेशकश रखी थी जिसे पार्टी ने स्वीकार भी लिया है. अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि मैं नवंबर में 75 साल की होने जा रही हूं और चाहती हूं कि मुझे इस पद से मुक्त किया जाए.