नई दिल्ली. आईएस के प्रति भारतीयों की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब तक केवल युवा लड़के ही आईएस में शामिल हो जा रहे थे. आज एक महिला के आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए जाने का मामला सामने आया है. पटना की इस महिला को दिल्ली दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है. ये महिला दिल्ली से काबुल जा रही थी.
बताया जा रहा है कि पटना की महिला यास्मीन मोहम्मद को दिल्ली एयरपोर्ट से काबुल जाते समय पकड़ा गया है. शक है कि महिला आईएस में शामिल होने जा रही थी. महिला का कनेक्शन केरल के 21 लोगों से जुड़ रहा है. जो पहले ही आईएस में शामिल हो चुके हैं. 28 साल की महिला के साथ उसका 5 साल का बेटा भी था.
बताया जा रहा है कि महिला का तलाक हो चुका है, लेकिन वो केरल में 21 लोगों को आईएस में भेजने वाले अब्दुल रशीद की पहली पत्नी हो सकती है. रशीद ही अफगानिस्तान से यास्मीन के संपर्क में था. पुलिस के पहले से सूचना मिली थी कि वह दिल्ली एयरपोर्ट से काबुल के लिए उड़ान भरने वाली है. सूत्रों के अनुसार वह ‘सच्चे इस्लाम’ को जीने के लिए आईएस में शामिल होने की फिराक में थी.