जयपुर. जैसलमेर से सटी भारत-पाकिस्तान सीमा पर अब CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिसके जरिए बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर होने वाली हर छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे. बता दें कि बीएसएफ महानिदेशक के के शर्मा के निर्देश के बाद यह फैसला लिया गया है. महानिदेशक के निर्देश के अनुसार एक महीने के भीतर ही यहां सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे.
इलाके के दुर्गम चौकियों का चयन
रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बॉर्डर पर बार-बार हो रही आतकंवादी गतिविधियों के मद्देनजर इलाके की दुर्गम और कठिन परिस्थितियों वाली चौकियों का चयन किया गया है, जो कि बीएसएफ के जवानों और भारत-पाकिस्तान सीमा सुरक्षा के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है.