Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बुधवार को राज्यसभा में पेश होगा GST बिल, बढ़ी पास होने की उम्मीद

बुधवार को राज्यसभा में पेश होगा GST बिल, बढ़ी पास होने की उम्मीद

लंबी चली बहस और बवाल के बाद बुधवार को राज्यसभा जीएसटी बिल पेश होगा. वहीं इसे लेकर मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक भी होगी. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी के वाराणसी रोड़ शो के चलते बिल मंगलवार को राज्यसभा में नहीं रखा जा रहा है.

Advertisement
  • August 2, 2016 4:40 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. लंबी चली बहस और बवाल के बाद बुधवार को राज्यसभा जीएसटी बिल पेश होगा. वहीं इसे लेकर मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक भी होगी. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी के वाराणसी रोड़ शो के चलते बिल मंगलवार को राज्यसभा में नहीं रखा जा रहा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि वस्तु एवं सेवा कर बिल राज्यसभा में बुधवार को पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों से इसमें सहयोग की अपेक्षा की जा रही. सभी पार्टियां जीएसटी पास होने के पक्ष में नजर आ रही हैं.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
वहीं इस बिल के पास होने से पहले भाजपा की संसदीय दल की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसदों को इस बिल से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां देने के साथ साथ आने वाले दिनों में पार्टी अपनी रणनीति पर भी चर्चा करेगी. बीजेपी ने राज्यसभा में व्हिप जारी करते हुए अपने सभी सदस्यों को सोमवार से बुधवार तक सदन में मौजूद रहने को कहा है.

Tags

Advertisement