नई दिल्ली. लंबी चली बहस और बवाल के बाद बुधवार को राज्यसभा जीएसटी बिल पेश होगा. वहीं इसे लेकर मंगलवार को भाजपा की संसदीय दल की बैठक भी होगी. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी के वाराणसी रोड़ शो के चलते बिल मंगलवार को राज्यसभा में नहीं रखा जा रहा है.
संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि वस्तु एवं सेवा कर बिल राज्यसभा में बुधवार को पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों से इसमें सहयोग की अपेक्षा की जा रही. सभी पार्टियां जीएसटी पास होने के पक्ष में नजर आ रही हैं.
वहीं इस बिल के पास होने से पहले भाजपा की संसदीय दल की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसदों को इस बिल से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां देने के साथ साथ आने वाले दिनों में पार्टी अपनी रणनीति पर भी चर्चा करेगी. बीजेपी ने राज्यसभा में व्हिप जारी करते हुए अपने सभी सदस्यों को सोमवार से बुधवार तक सदन में मौजूद रहने को कहा है.