अहमदाबाद. गुजरात में कांग्रेस के दिग्गज और विपक्ष के नेता शंकर सिंह वघेला ने राज्य की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे को बीजेपी की एक चाल बताया है.
वघेला ने कहा कि भ्रष्टाचार से घिरी बीजेपी ने ध्यान भटकाने के लिए आनंदीबेन का इस्तीफा दिलवाया है. उन्होंने कहा, ‘स्वभाविक है कि सबका ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया गया है. गुजरात में बीजेपी की जमीन खिसक रही है उसको स्थिर करने के लिए बीजेपी ने यह कदम उठाया है.’
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी से बीजेपी डर गई है, इसलिए आनंदीबेन ने इस्तीफा दे दिया.
बता दें कि आनंदीबेन ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस्तीफा मिलने की बात की पुष्टी की है. गुजरात के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा करने के लिए आज बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है.