Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किस्सा कुर्सी का: महोबा में जनता से धोखा, वादों को पूरा नहीं किया !

किस्सा कुर्सी का: महोबा में जनता से धोखा, वादों को पूरा नहीं किया !

इंडिया न्यूज की टीम अपनी खास पेशकश किस्सा कुर्सी के साथ उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जनता के मूड को जानने की कोशिश कर रही है. इस बीच टीम महोबा के सदर विधानसभा क्षेत्र पहुंची जहां कि जनता ने कई परेशानियों को उठाया.

Advertisement
  • August 1, 2016 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
महोबा. इंडिया न्यूज की टीम अपनी खास पेशकश किस्सा कुर्सी के साथ उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले जनता के मूड को जानने की कोशिश कर रही है. इस बीच टीम महोबा के सदर विधानसभा क्षेत्र पहुंची जहां कि जनता ने कई परेशानियों को उठाया.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जनता का कहना है कि किसानों के लिए नई नहर बनाने का वादा तो किया गया लेकिन वादों को पूरा नहीं किया गया. इस क्षेत्र से दो विधानसभा सीट आती हैं जिनमें से एक सतारुढ़ समाजवादी के पास है तो दूसरी विपक्ष बहुजन समाज पार्टी के पास है.
 
लेकिन क्षेत्र की जनता ने सतारुढ़ सपा को कटघरें में खड़ा कर दिया है. जनता का कहना है कि यहां पर कारखानें नहीं लगाए गए. साथ ही बिना कमीशन के कोई मुआवजा नहीं मिलता और विकास की बात करने की जाती है लेकिन लड़कियों के पढ़ने के लिए स्कूल नहीं है. जानकारी के अनुसार नेताओं ने विधानसभा को चारगाह बनाया हुआ है.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इंडिया न्यूज की खास पेशकश किस्सा कुर्सी में देखिए जनता को किन-किन परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है साथ ही आने वाले चुनावों से पहले जनता का मूड क्या है?
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो

Tags

Advertisement