नई दिल्ली. असहिष्णुता को लेकर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पर दिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान को लेकर राजनीतिक सरगर्मिया तेज हो चुकी है. दरअसल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे पर्रिकर समेत संघ पर भी ट्वीटर के जरिए हमला बोला है.
राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए कहा है कि संघ और पर्रिकर जी सभी को एक सबक सिखाना चाहते हैं, लेकिन यहां आपके लिए एक सीख है कि कायर लोग ही नफरत करते हैं और इसकी कभी जीत नहीं होती है.
सुरजेवाला का सवाल ?
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी पर्रिकर पर ट्वीट के जरिए सवाल करते हुए लिखा है कि मनोहर पर्रिकर का काम पाकिस्तान जैसे हमला करने वालों देश से रक्षा करना है या अपने अभिनेता आमिर खान जैसे देश के नागरिक को धमकी देना है?
पर्रिकर की सफाई
वहीं दूसरी ओर पूरे मामले पर सफाई देते हुए रक्षा मंत्री का कहना है कि उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरा कहना यह था कि जो लोग देश के खिलाफ बोलते हैं और देश को बदनाम करना चाहते हैं उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पर्रिकर ने मध्य प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आमिर खान का बिना नाम लिए असिहष्णुता पर दिए उनके बयान पर घेरते हुए कहा था कि देश के खिलाफ बोलने वाले किसी भी शख्स को देश के लोगों के जरिए पाठ पढ़ाए जाने की जरूरत है. जिसके बाद से ही पर्रिकर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था.