Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिजबुल प्रमुख की धमकी के बावजूद पाकिस्तान जाएंगे राजनाथ

हिजबुल प्रमुख की धमकी के बावजूद पाकिस्तान जाएंगे राजनाथ

देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैय्यद सलाहुद्दीन की धमकी के बावजूद पाक दौरे पर जाएंगे. सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है. बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस हफ्ते सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने वाले हैं.

Advertisement
  • August 1, 2016 6:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैय्यद सलाहुद्दीन की धमकी के बावजूद पाक दौरे पर जाएंगे. सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है. बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस हफ्ते सार्क सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाने वाले हैं. हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्रमुख सैय्यद सलाहुद्दीन ने एक रैली में सिंह को रोके जाने की धमकी दी थी. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने गृहमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि एक रैली में हिजबुल प्रमुख ने राजनाथ पर कश्मीर में सेना तैनात करके मासूमों का खून बहाए जाने का आरोप लगाया था. साथ ही सलाहुद्दीन ने पाकिस्तान सरकार को राजनाथ का स्वागत किए जाने के खिलाफ आगाह किया. इस मामले में पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन में सिंह इस बात पर ज़ोर देने वाले हैं कि पाकिस्तान आंतकवाद को प्रायोजित करना बंद कर दे. इसके साथ ही सिंह पठानकोट और 26/11 मुंबई हमले से जुड़ी कार्यवाही की धीमी गति को लेकर भी सवाल उठा सकते हैं.

Tags

Advertisement