नई दिल्ली. मॉनसून एक ऐसा मेहमान जिसके आने का लोगों ने बेसब्री से इंतजार किया था, लेकिन मॉनसून अपने साथ इस कदर तबाही लाएगा किसी ने सोचा भी नहीं था. जब मौसम विभाग दावा कर रहा था कि इस बार अच्छी बारिश होगी तो हर कोई खुश था, लेकिन इस बारिश ने मौत का ऐसा सिलसिला शुरू किया है जिसने देश भर को दहला दिया है.
मध्यप्रदेश में बारिश की वजह से बारां जिले में तकरीबन 10 गांव डूब गए. रीवा के टमस नदी में अचानक पानी की तबाही में 5 लड़कों की जान चली गई. नदी में बहकर पांचों लड़के 250 फीट की ऊंचाई से पूर्वा वॉटर फॉल में गिर गए थे. बारिश में कई लोगों की सेल्फी लेते वक्त भी मौत हो गई.
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश ने अपना खौफनाक चेहरा दिखाया. वहां बादल फटने से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम इस हफ्ते में देखिए बारिश का खौफनाक चेहरा.