बुलंदशहर. यूपी के बुलंदशहर में एक मां और बेटी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने पांच लोगों से पूछताछ की, जिसमें से पीड़ित परिवार ने तीन आरोपियों की पहचान कर ली है.
इसके अलावा इस मामले में चार पुलिस कर्मियों को निलंबित भी कर दिया गया है. निलंबित किए गए अधिकारियों में बुलंद शहर के एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ और एसओ शामिल हैं.
इस मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले को निपटाने के आदेश दिए है. जिसके बाद सूबे के मुख्य सचिव (गृह) देवाशीष पांडा और डीजीपी जावीद अहमद ने घटनास्थल का दौरा किया.
बता दें कि नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे परिवार को दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोककर 5 आदमियों के समूह ने पहले लूटपाट की और फिर मां-बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार किया.
क्या है मामला ?
शुक्रवार की रात को यह परिवार नोएडा से उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जा रहा था. बुलंदशहर में घुसते ही, उनकी कार एक छोटे एक्सीडेंट का शिकार हो गई, जैसे ही कार रुकी पांच आदमियों के झुंड ने परिवार को पास के खेत में घसीटकर उनके साथ लूटपाट और बलात्कार किया. बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने परिवार के पुरुषों को रस्सी से बांध दिया और महिला और उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया.
अगली सुबह परिवार के एक सदस्य ने किसी तरह रस्सी खोली और फिर उसने मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में की. घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर एक पुलिस पोस्ट भी है.