Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नीला चांद: क्या आज भी कैलाश पर्वत पर भगवान शिव बजाते हैं डमरू ?

नीला चांद: क्या आज भी कैलाश पर्वत पर भगवान शिव बजाते हैं डमरू ?

भगवान शिव का निवास स्थल कैलाश आज भी लोगों के लिए एक रहस्य ही है. आज भी लोगों को लगता है कि कैलाश पर्वत के कई ऐसे राज हैं जिनसे पर्दा नहीं उठा है.

Advertisement
  • July 31, 2016 6:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भगवान शिव का निवास स्थल कैलाश आज भी लोगों के लिए एक रहस्य ही है. आज भी लोगों को लगता है कि कैलाश पर्वत के कई ऐसे राज हैं जिनसे पर्दा नहीं उठा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
कैलाश को एक्सिस मुंड भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस पर्वत पर 500 अदृश्य योगी रहते हैं. बीते 500 सालों से ये योगी शिव की तपस्या करते हैं, लेकिन आज तक जो भी कैलाश पर्वत पर गया उसे न तो योगी दिखे और न ही कोई चमत्कार.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
क्या आज भी कैलाश पर महादेव डमरू बजाते हैं. क्या वास्तव में कैलाश आकाश और पृथ्वी को जोड़ता है. क्यों यहां के कुछ घंटे हफ्तों के बराबर होते हैं. आपके ऐसे ही कई सवालों के जबाव मिलेंगे इंडिया न्यूज के खास शो नीला चांद में.

Tags

Advertisement