नई दिल्ली. साल 1999 का करगिल का युद्ध तो आपको याद ही होगा, जिसमें भारतीय जांबाजों ने पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटाई थी. 1999 की मई से लेकर जुलाई तक चले उस युद्ध में भारतीय सैनिकों ने जो पराक्रम दिखाया था, उसकी तारीफ आज भी पूरी दुनिया करती है.
आज हम आपको करगिल के उसी युद्ध क्षेत्र से रु-ब-रु कराने वाले हैं. यहां भारतीय सेना ने रातों-रात पाकिस्तानी को नेस्तानाबूद करने के लिए एक दीवार भी बनाया था जो आज भी पहरेदार की तरह मौजूद है. करगिल को दुनिया का सबसे खतरनाक युद्ध क्षेत्र भी माना गया है.
यहां पर पोस्टेड भारतीय सेना के जवानों की खास ट्रेनिंग होती है. इस दौरान उन्हें 1 मिनट में करीब 100 पुशअप मारने होते हैं. इंडिया न्यूज के खास शो पराक्रम में देखिए ‘करगिल बुला रहा है.’
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter