नई दिल्ली. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे राकेश सिद्धारमैया का निधन हो गया है. 39 साल के राकेश को पेट में दर्द के कारण बेल्जियम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा था.
बता दें कि बेल्जियम के ब्रसल्ज के एंटवर्प यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में राकेश का अक्यूट पैंक्रियाटिटीज का इलाज चल रहा था. जिसके बाद खबर आई है कि इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक मल्टी आर्गेन फेल होने की वजह से राकेश की मौत हुई है.
सीएम सिद्धारमैया, उनकी पत्नी और छोटा बेटा दो दिन पहले ही बेल्जियम पहुंच गए थे. वहां उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बेटे के बेहतर इलाज के लिए मदद मांगी थी. जानकारी के राकेश अपने चार दोस्तों के साथ यूरोप के टूर पर गए हुए थे, जहां अचानक उनके पेट में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.