नई दिल्ली. भारी बारिश की वजह से दिल्ली सहित पूरे एनसीआर का बुरा हाल हो गया है. ट्रेफिक जाम से पूरे दिल्ली एनसीआर में कोहराम मचा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार शाम से शुरू हुआ जाम शुक्रवार दोपहर तक जारी रहा.
इस दौरान दिल्ली-मानेसर हाइवे पर करीब 35 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. 50 हजार से ज्यादा गाड़ियां 18 घंटे तक जाम में फंसी रही. बड़ी संख्या में लोगों को अपनी गाड़ियों में ही भूखे-प्यासे रात गुजारनी पड़ी. देर शाम ट्रेफिक डायवर्जन के बाद वाहनों का खिसकना शुरू हुआ, लेकिन देर रात तक आने-जाने में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि बिगड़े हालातों की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया था. जबकि दफ्तरों में सन्नाटा छाया रहा. दरअसल यह सब NH-8 पर ड्रेन टूटने से हुआ है और इसकी वजह होंडा चौक के पास कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था.