त्रिपुरा में भारी बारिश से 22 की मौत, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले आज सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

नई दिल्ली: त्रिपुरा में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य लापता हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य में 65,400 लोगों ने 450 राहत शिविरों में शरण ली है क्योंकि भारी बारिश के कारण उनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

1. भारी बारिश से 22 की मौत

त्रिपुरा में पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लापता बताए जा रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि राज्य में 65,400 लोगों ने 450 राहत शिविरों में शरण ली है क्योंकि भारी बारिश के कारण उनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में लिखा कि शांतिरबाजार के अश्वनी त्रिपुरा पारा और देबीपुर में भूस्खलन के बाद मलबे में दस लोग दब गए.

2. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज

यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आज से शुरू हो रही है. दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दूसरे राज्यों से आने वाले अभ्यर्थी देर रात रेलवे और बस स्टेशनों पर पहुंचे. यहां बनाए गए हेल्प डेस्क से परीक्षा केंद्रों की जानकारी लेने के बाद अभ्यर्थियों ने स्टेशन पर ही रात बिताई. पहले दिन शुक्रवार को 67 जिलों के 1154 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी शाम 5 बजे तक चलेगी. सुबह 7 बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे.

3. आज ही के दिन चंद्रयान-3 ने रचा था इतिहास

आज यानि (23 अगस्त) को जब इसरो के अंतरिक्ष मिशन ने वो मील का पत्थर पार कर लिया जिसका सपना वैज्ञानिक कई सालों से देख रहे थे. शाम 6.04 बजे जब चंद्रयान-3 का विक्रम लैंडर चंद्रमा की सतह को छुआ तो ऐसा लगा मानो 140 करोड़ देशवासियों की सांसें थम गईं हो. जब तक तालियां थमी, हम चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले पहले देश और चंद्रमा को छूने वाले दुनिया के चौथे देश बन गए थे.

4. दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 28 अगस्त 2024 तक दिल्ली और आसपास के शहरों में बारिश और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान है. इस बीच तेज हवाएं चलेंगी और दिन में बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में आज यानि शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश का भी अनुमान है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना है. IMD के मुताबिक (28 अगस्त) तक दिल्ली में लगातार बारिश का अनुमान है. इस दौरान बादल भी छाए रहेंगे.

5. अमित शाह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ जाएंगे. अमित शाह आज रात छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. शाम करीब साढ़े चार बजे गृह मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वह देशभर में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और अब तक मिली सफलता पर विस्तार से जानकारी देंगे.

Also read…

प्रधानमंत्री का यूक्रेन दौरा आज से शुरू, मोदी-जेलेंस्की की मुलाकात पर टिकी दुनिया की नजर

सुप्रीम कोर्ट में ममता की किरकिरी, जस्टिस पादरीवाला बोले 30 साल में नहीं देखी ऐसी लापरवाही

 

Tags

22 died due to heavy rainAmit ShahChandrayaan-3 created historyChandrayaan-3 created history on this dayDelhi weatherTight security at the examination centertoday delhi weathertripura news todayUP Police Exam 2024up police recruitment exam today
विज्ञापन