Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Zika Virus in Rajasthan: राजस्थान में 22 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि, पीएमओ ने स्वास्थ मंत्रालय से मांगी डीटेल रिपोर्ट

Zika Virus in Rajasthan: राजस्थान में 22 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि, पीएमओ ने स्वास्थ मंत्रालय से मांगी डीटेल रिपोर्ट

Zika Virus in Rajasthan: राजस्थान में जीका वायरस के 22 मामलों की पुष्टी हुई है. ऐसे में राज्य में इस खतरनाक वायरस को लेकर सनसनी फैली हुई है.संक्रमित लोगों ने एक शख्स  बिहार का रहने वाला भी हो जो हाल ही में अपने जिले सीवान गया. इसके चलते राज्य सरकार ने अपने कुल 38 जिलों को परामर्श जारी कर ऐसे लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया है. साथ ही मामले को लेकर पीएमओ ने स्वास्थ मंत्रालय से इसपर एक डीटेल रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
zika virus in rajasthan
  • October 9, 2018 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में 22 लोगों में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया है. इस संक्रमण की पुष्टी होने के बाद से प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वास्थ मंत्रालय से इसपर एक डीटेल रिपोर्ट मांगी है. संक्रमित लोगों ने एक शख्स  बिहार का रहने वाला भी हो जो हाल ही में अपने जिले सीवान गया है. इस जानकारी के बाद से बिहार की राज्य सरकार ने अपने कुल 38 जिलों को परामर्श जारी कर ऐसे लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया है ताकि ये वायरस और न फैले. 

सीवान का निवासी संक्रमित व्यक्ति जयपुर में पढ़ाई करता है. वह कोई परीक्षा देने के लिए 28 अगस्त और 12 सितंबर के बीच सीवान पहुंचा था. परिवार ने उसको वायरस के चलते खास निगरानी में रखा. इस वायरस के नियंत्रण के लिए जयपुर में राजस्थान सरकार की मदद के लिए 7 सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम है. उधर जयपुर के कई इलाकों में संदिग्ध मामलों पर खास ध्यान दिया जा रहा है और इस इलाके के मच्छरों के नमूनों की जांच की जा रही है. साथ ही इस रोग की पहचान के लिए प्रयोगशालाओं को अतिरिक्त जांच किट मुहैया की गई हैं.

वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार जीका वायरस के प्रकोप से बचना का सीधा उपाय है मच्छरों से खुद को बचाएं, अगर आस पास मच्छर हैं तो रात को बिना मच्छरदानी के न सोएं. इसके अलावा खुद और अपने बच्चों को मच्‍छरों से बचाने वाली क्रीम या लोशन लगाकर रखें. घर के आसपास पानी न जमने दे. इससे मच्छर पनप सकते हैं. हल्के रंग के और पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें.

अंधविश्वास: पूर्णमासी पर गर्भधारण से बेटी पैदा होने के शक में पति ने पत्नी को पीटा

ये हैं दुनिया के 25 सबसे विशालकाय जीव, देखकर आप भी कहेंगे OMG

Tags

Advertisement