श्रीनगर. कश्मीर में गुरुवार को भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया है. इस वजह से अमरनाथ यात्रा भी रोक दी गई है. जम्मू के पास रामबन जिले में लैंडस्लाइड के बाद हाईवे पर मलबा जमा हो गया है. इसके बाद हाईवे पर जाम लग गया और हाईवे के दोनों ओर अनेक वाहन फंसे हुए हैं.
यातायात विभाग के एसएसपी संजय कोतवाल ने बताया कि रामबन जिलें में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हो गया जिस वजह से हाईवे पर मलबा जमा हो गया है और यातायात बहाल होने तक अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. वहीं अन्य वाहनों को भी हाईवे पर आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
बता दें कि 300 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे कश्मीर घाटी के लिए जीवनदायिनी है. इसी हाईवे से घाटी में सामानों की आपूर्ति होती है और यही रास्ता अमरनाथ यात्रा के लिए भी उपयोग में लाया जाता है. जम्मू में लगातार बारिश से इलाके की अधिकतर नदियां उफान पर हैं. जम्मू के जानीपुर इलाके के तीन लोग जिसमें दो बच्चे भी शामिल थे और राजौरी जिले में एक महिला की बाढ़ की वजह से बुधवार को मौत हो गई.