Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दयाशंकर पहुंचे HC, मायावती पर अभद्र टिप्पणी मामले में आज सुनवाई

दयाशंकर पहुंचे HC, मायावती पर अभद्र टिप्पणी मामले में आज सुनवाई

बीएसपी प्रमुख मायावती को अपशब्द कहने वाले बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण में गए हैं. उन्होंने मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एफआईआर को रद्द करवाने और गिरफ्तारी को रोक लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की है. जिस मामले पर गुरुवार को सुनावाई होनी है. बता दें कि दयाशंकर के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है.

Advertisement
  • July 28, 2016 4:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. बीएसपी प्रमुख मायावती को अपशब्द कहने वाले बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण में गए हैं. उन्होंने मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एफआईआर को रद्द करवाने और गिरफ्तारी को रोक लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की है. जिस मामले पर गुरुवार को सुनावाई होनी है. बता दें कि दयाशंकर के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दयाशंकर सिंह यूपी पुलिस से फरार चल रहे हैं लेकिन इस बीच वो झारखंड के देवघर मंदिर में देखे गए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार दयाशंकर सिंह शनिवार को देवघर पहुंचे और बाबा बैघनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. बता दें कि मंदिर से उनकी एक तस्वीर सामने आई है. 
 
 
क्या है मामला ? 
दयाशंकर सिंह ने मायावती की तुलना वेश्या से कर दी थी, जिसके बाद से काफी बवाल मच गया है. बीजेपी ने दयाशंकर को 6 साल के लिए निकाल दिया है. इसके अलावा पार्टी ने प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष पद से भी उन्हें हटा दिया है. यूपी में इस बीच उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया और  गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया.
 
 
मायावती ने बोला हमला
देवघर में दयाशंकर के दिखने के बाद मायावती ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने बोला है कि भले ही दुनिया को दिखाने के लिए बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया हो लेकिन उन्हें बीजेपी के कई लोग मदद कर रहे हैं. मायावती ने कहा कि दयाशंकर सिंह बीजेपी शासित राज्य में भी छिपे हुए हैं. इसमें उनकी मदद बीजेपी के बड़े-बड़े नेता कर रहे हैं. 

Tags

Advertisement