Advertisement

दिल्ली में डेंगू के 90 मामले आए सामने, अब तक 1 की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया है. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके की 18 साल की फरहीन ने 21 जुलाई को जय प्रकाश अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Advertisement
  • July 27, 2016 6:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल डेंगू से पहली मौत का मामला सामने आया है. आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके की 18 साल की फरहीन ने 21 जुलाई को जय प्रकाश अस्पताल में अंतिम सांस ली.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
लड़की के पिता के अनुसार डेंगू के लक्षण दिखने के बाद लड़की को दिल्ली के सरकारी जय प्रकाश अस्पताल में एडमिट कराया गया. वहां कई टेस्ट हुए जिसमें उसे डेंगू होने की पुष्टि हो गई. 
 
इस मौसम में अब तक डेंगू के कुल 90 मामले सामने आ चुके हैं. नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल शहर में डेंगू के कुल 15,867 मामले सामने आए थे और 60 लोगों की मौत हो गई थी. 20 सालों में वह सबसे खराब स्थिति थी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
डेंगू के मच्छर घर में ना पनपे इसके लिए अपने घर की खिड़कियों पर तुलसी का पौधा भी रख सकते हैं इससे मच्छर नहीं होंगे. कमरों के खिड़की-दरवाजें बंद करके कपूर जला लें और 15 से 20 मिनट कमरों को बंद रखें. इससे आप मच्छरों को आसानी से दूर कर सकते हैं. शाम को घर में नीम का धुआं करने से भी मच्छर नहीं आते. शाम को घर में लैवन्डर अरोमा कैंडल भी जला सकते हैं.

Tags

Advertisement